भोपाल 26 नवंबर . कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए संविधान रक्षक अभियान को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई यात्राएं निकाली है और देश की जनता ने उन्हें जवाब दिया है.
संविधान दिवस के मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा,”हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है. संविधान को बने 75 साल पूरे हो गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं. इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढ़ी को संविधान और संविधान बनाने वाली विभूतियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इस संविधान में समानता, स्वतंत्रता और न्याय सम्मिलित है इसमें सभी धर्म का सम्मान किया गया है.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ज्यादा किए जाने की मांग के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा वे इस तरह की मांग विचलित होकर कर रहे हैं. राहुल गांधी हों या कांग्रेस के नेता, सभी विचलित होकर यह बात कर रहे हैं. वे धरातल पर बात नहीं कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस की ओर से शुरू की जा रही संविधान रक्षक यात्रा को लेकर उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा वे चाहे जितनी यात्राएं निकालें. उन्होंने बहुत सी यात्रा निकाली हैं, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है.
राज्य सरकार पर लगातार खर्च बढ़ता जा रहा है और आगामी समय में फिर 5,000 करोड़ का सरकार कर्ज लेने जा रही है. बढ़ते कर्ज को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार कर्ज लेती है और उसे समय पर चुकाती है. यह कर्ज नियम प्रक्रिया के तहत लिया जाता है. कौन सी सरकार ऐसी है जो कर्ज नहीं लेती? हमने कर्जा लेकर विकास किया है लेकिन कांग्रेस सरकार ने कर्ज लेकर घी पीने का काम किया है. कांग्रेस सरकार ने इस कर्ज का उपयोग वेतन भत्तों में किया है.”
–
एसएनपी/एएस