सड़क हादसे में घायल बिरसा मुंडा के वंशज की हालत गंभीर, सीएम ने बेहतर इलाज का दिया निर्देश

रांची, 26 नवंबर . स्वतंत्रता संग्राम के महान आदिवासी नायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मोंगल सिंह मुंडा खूंटी में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है. झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन ने उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्र ने जानकारी दी है कि मोंगल सिंह मुंडा के हादसे में जख्मी होने की खबर मिलते ही जिले के सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है, जो उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी रख रही है. उन्हें रिम्स रांची भेजा गया है. जरूरत होने पर चिकित्सकों के परामर्श पर उच्च स्तरीय इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से बाहर ले जाया जा सकता है. फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने व्यक्तिगत तौर पर उनके बारे में जानकारी ली है.

मोंगल सिंह मुंडा भगवान बिरसा मुंडा के प्रपौत्र हैं और पैतृक गांव खूंटी के उलिहातू में रहते हैं. यही वह गांव है, जहां पैदा हुए बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उलगुलान (क्रांति) किया था. मात्र 25 साल की उम्र में भगवान बिरसा मुंडा शहीद हुए थे.

उनकी स्मृति में केंद्र सरकार ने 15 नवंबर 2024 से एक वर्ष तक ‘जनजातीय गौरव वर्ष’ मनाने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के गांव का दौरा किया था. उस वक्त उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात की थी. उनमें मोंगल सिंह मुंडा भी शामिल थे.

एसएनसी/एबीएम