मुंबई, 26 नवंबर . दुबई से मुंबई आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 984 को अचानक मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग के लिए कराची उतारने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी. अधेड़ महिला की सांसें थमने लगी थीं लेकिन, ऐसे वक्त में ही सनातन पर अटूट विश्वास और मंत्रोच्चार के सहारे उन्हें बचा लिया गया और ये काम कर दिखाया यशोदा नाम की सनातन के प्रति समर्पित महिला ने.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब लगभग डेढ़ बजे एयर इंडिया का विमान दुबई से मुंबई आ रहा था. जब विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था, तो विमान में मौजूद कृष्णा नाम की महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई. उनकी सांसें थमने लगी थीं. विमान में मौजूद डॉक्टर ने ये कह कर और टेंशन बढ़ा दी कि महिला यात्री की पल्स रेट तेजी से नीचे जा रही है. ऐसे में पायलट और स्टाफ को ये फैसला करना पड़ा कि विमान को कराची में लैंड कराना पड़ेगा.
ऐसी स्थिति में विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल था. विमान में बैठी महिला यात्री यशोदा ने हालात को समझते हुए पायलट से आग्रह किया किया कि मैं महिला यात्री की मदद करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मदद से शायद वो ठीक हो जाएं.
उन्होंने कहा कि वो एक हीलर है, इसलिए यह जांच मुझे दें. केबिन क्रू ने महिला यात्री कृष्णा की बिगड़ी हुई स्थिति को देखते हुए यशोदा को मौका दिया.
भगवत गीता का प्रचार प्रसार और निम्बार्क संप्रदाय से जुड़ी यशोदा ने कहा, “मेरा भरोसा नारायण पर था. सनातन धर्म में ऐसे कई मंत्रोच्चार है. जिससे आप किसी की मदद भी कर सकते हैं, न मैं कोई डॉक्टर हूं, न कोई वैद्य, लेकिन सनातन से जुड़ी हुई हूं. भागवत गीता का अध्ययन और ईश्वर की आराधना पर भरोसा करने वाली हूं और यही कारण था कि मैं मदद कर पाई.”
विमान के मुंबई उतरने के बाद पायलट केबिन क्रू और तमाम यात्रियों ने कृष्णा की मदद करने वाली यशोदा को धन्यवाद कहा.
एयर इंडिया के पायलट ने कहा, “कल मैं फ्लाइट ऑपरेट कर रहा था. दुबई से फ्लाइट मुंबई जा रहा थी. इस बीच, कल हम लोग टेक ऑफ के बाद जब हम मस्कट कंट्रोल के संपर्क में थे, तो हमें कह दिया गया था कि तुम अब मुंबई के संपर्क में होगे. इस दौरान, हमें केबिन क्रू से बताया गया कि फ्लाइट में मैजिक हो गया, तो मैं चौंक गया. इसके बाद हमने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हो गया. इसके बाद जो हमें बताया गया, तो उसे सुनने के बाद हम शॉक हो गए. दरअसल, एक लेडी थी, तो 50 साल के आसपास होगी. उस लेडी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद डॉक्टर ने चेक किया. डॉक्टर ने हमें बताया कि फ्लाइट लैंड करनी होगी, क्योंकि इस महिला की हालत गंभीर हो चुकी है. लेकिन, फ्लाइट में मौजूद यशोदा जी के मदद से हमने केबिन क्रू को बुलाया.
उन्होंने कहा, “इसके बाद हमारी केबिन क्रू ने उस महिला को ठीक कर दिया और सिर्फ दो मिनट में वो महिला एकदम ठीक हो गई. उस महिला की सांस ठीक हो गई. वहां पर डॉक्टर भी थे और भी चौंक गए. यशोदा जी ने बताया कि वो हीलर हैं, वो इसी तरह से अब तक कई लोगों को ठीक कर चुकी हैं. वो महिला यशोदा जी की वजह से ही ठीक हो पाई. अगर वो नहीं होती, तो वो ठीक नहीं हो पाती. यशोदा जी ने सनातन धर्म को प्रमोट करती है. अगर इस तरह की स्थिति फ्लाइट में पैदा होती है, तो हमें इमरजेंसी लैंडिंग करानी होती है. हालांकि, इस बीच हम लोग मानसिक रूप से तैयार थे कि अगर कुछ ऐसा होता, तो हम फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग जरूर कराते हैं.”
–
एसएचके/केआर