नई दिल्ली, 26 नवंबर, . भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. एक वीडियो संदेश के जरिए संविधान के ताकत का मतलब समझाया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमारा संविधान ही हमारी ताकत है.
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान देने वाले बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सभी भारतवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय संविधान ने एक नये भारत के निर्माण की आधारशिला रखी है. आज हमारा देश एक विकसित, सशक्त और स्वाभिमानी भारत के निर्माण के मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. संविधान दिवस के इस पवित्र अवसर पर मैं बाबा साहेब अंबेडकर समेत उन सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं, जिन्होंने भारतीय संविधान की रचना में अपना योगदान दिया है.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट पर लिखा, “‘संविधान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए मोदी जी ने संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की. भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही है, जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है. हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है. आइए! इस संविधान दिवस पर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें.”
–
एकेएस/केआर