नई दिल्ली, 26 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन हो रहा है. इसमें दुनिया के 11 देश हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को यहां पर बने ‘झारखंड पवेलियन’ में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने से खास बातचीत की.
भाजपा नेता ने बताया कि वह 16-17 साल से लगातार इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आ रहे हैं. जब वह खादी बोर्ड के चेयरमैन थे, तो रांची में खादी का बहुत बड़ा मेला लगता था. वहां पर 1,200 से 1,300 स्टॉल लगते थे.
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव का वर्ष था, जिसके कारण झारखंड का पवेलियन छोटा नजर आ रहा है. पूरे साल लोग आईआईटीएफ के आयोजन का इंतजार करते हैं. पहले जब कुछ नहीं था, तब भी इसका आयोजन होता था, अब तो बहुत अच्छी व्यवस्था हो गई है. इतने बड़े हॉल हो गए हैं, जिसमें पांच-छह राज्यों के स्टॉल लग रहे हैं.
झारखंड में टूरिज्म को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन सकती है. उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र रांची में करीब 20 जलप्रपात हैं, जो दुनिया के किसी भी प्रसिद्ध जलप्रपात का मुकाबला कर सकते हैं. प्रकृति ने झारखंड को सब कुछ दिया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में नई सरकार बनी है. वहां पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जाएगा. जब देश और दुनिया से लोग आएंगे, तो आपकी दुनिया को लोग जानेंगे. अगली बार हम कोशिश करेंगे कि दिल्ली ट्रेड फेयर में झारखंड को बड़ी जगह मिले, जिसके कारण लोग यहां के बारे में जानें. साल 2023 मिलेट वर्ष रहा. झारखंड बहुत मिलेट उगाता है और दुनिया के कई देशों में वहां के मिलेट जा रहे हैं. इसके द्वारा हमारे छोटे किसानों को फायदा होता है.
झारखंड में नई सरकार के गठन पर संजय सेठ ने शुभकामनाएं दी. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा जनता ने बहुत बड़ा बहुमत दिया है.
–
एससीएच/एकेजे