विपक्ष को ईवीएम पर नहीं, अपने दिमाग पर सवाल उठाना चाहिए : रामदास आठवले

मुंबई, 25 नवंबर . महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरा, मंत्रिमंडल के विस्तार और विपक्ष के ईवीएम पर सवाल को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष एवं केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को से बात की.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार आगामी दो-तीन दिनों में हो सकता है. अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बनी है. लेकिन, बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री पद का निर्णय हो जाएगा. मंत्रिमंडल के विस्तार में रिपब्लिकन पार्टी को एक मंत्री पद मिलेगा.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि आज या कल मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय हो जाएगा. मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर ही सहमति बनेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के पास 132 सीटें हैं. अजित पवार ने भी 41 सीटों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के नाम को दे दिया है. इसको लेकर एकनाथ शिंदे से बातचीत होनी बाकी है.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करके भी सम्मान करना चाहिए. वहीं, शिवसेना को कोई दूसरा नेता महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री हो सकता है. शिवसेना ने भी 57 सीटों पर जीत दर्ज की है. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, जिसे लेकर सभी के मन में उनके लिए रिस्पेक्ट है. मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द निर्णय होगा, जो भी फैसला लिया जाएगा, वो हमें स्वीकार्य होगा.

विपक्ष के ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. उनको अपने दिमाग और गलतियों पर सवाल उठाना चाहिए. ईवीएम कभी खराब नहीं होती है. उन्होंने आगे कहा कि जब लोकसभा में उनकी इतनी सीटें आईं, तो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाया था.

एससीएच/एबीएम