पर्थ, 25 नवंबर . बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया. पर्थ टेस्ट में बड़ी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
बुमराह ने पहली पारी में 5-30 और दूसरी पारी में 3-42 के साथ मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज ने टीम की 295 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई. साथ ही बतौर कार्यवाहक कप्तान यह उनकी पहली टेस्ट जीत भी थी.
कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगा कि उन्होंने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. वह हमेशा एक चुनौती बने रहेंगे. इसलिए हमें उनसे निपटने के तरीके खोजने होंगे. मुझे खास तौर पर लगा कि पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने हमारी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.”
उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की भी श्रृंखला में वापसी करने का समर्थन किया. दूसरा मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा.
लाबुशेन ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन रन बनाए. साल 2023 के बाद से 19 मैचों में उनका औसत सिर्फ 31.75 का है, जो उनके 48.45 के करियर औसत से काफी कम है.
पैट कमिंस ने कहा, “मार्नस और टीम के कई अन्य खिलाड़ियों ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा हम चाहते थे. सभी बल्लेबाज, खास तौर पर मार्नस ने नेट्स में कड़ी मेहनत की है. वह हमेशा छोटी से छोटी बेहतरी की कोशिश करते रहते हैं. इस सप्ताह कोचों के साथ उनके दृष्टिकोण और वह क्या अलग कर सकते हैं, इस बारे में काफी बातचीत होगी.”
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उम्मीद जताई कि टीम पर्थ टेस्ट में की गई गलतियों से कमबैक करते हुए अगले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
–
एएमजे/एकेजे