जनता ईंट से ईंट बजाने के लिए अवसर ही नहीं देने वाली : विजय सिन्हा

पटना, 25 नवंबर . बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग बिहार के लोगों को लड़वाकर नरसंहार करवा चुके हैं. यहां के लोगों को पलायन के लिए विवश कर चुके हैं. बिहारी शब्द अब गाली नहीं बनेगा, बिहारी शब्द अब गौरवान्वित होगा.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें ईंट से ईंट बजाने के लिए अवसर ही नहीं देने वाली है. तेजस्वी यादव अब बिहारी नहीं रहे. उनके मन-मिजाज में बिहारी भाव नहीं रहा. अब माफियागिरी करने वालों का साम्राज्य नहीं चलेगा. संविधान के अनुसार न्यायोचित निर्णय में सहयोग करना चाहिए. ये वही लोग हैं, जो राष्ट्र को कमजोर करने के लिए, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए, बातों का भ्रम फैलाते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कह रहे हैं कि न्याय के साथ विकास होगा, सबका साथ, सबका विकास होगा, तो ये लोग भयभीत क्यों हैं. इन लोगों के मन में चोर बैठा हुआ है.

उन्होंने कहा कि सनातन है, जो सभी धर्मों का सम्मान करता है. सनातन संस्कृति से ही अलग-अलग धर्मों का सृजन हुआ है. हम तो वसुधैव कुटुंबकम मानने वाले लोग हैं और इसी के तहत सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

इससे पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि यहां के नेताओं में कोई भरोसेमंद नहीं बचा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है, वह भाजपा के कारण हो रहा है. उन्होंने भाजपा पर समाज में विभाजन और असुरक्षा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कोई भी दंगा या तनाव फैलाने की कोशिश हुई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. राज्य में अब तो पुलिस को भी ‘क्रिमिनल माइंड’ बनाने की कोशिश हो रही है. जनता के बीच दहशत फैलाना अब इनकी आदत बन गई है. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि बिहार में ये साजिशें काम नहीं आएंगी. भाजपा की राजनीति जनता के मुद्दों से भटकाने की है.

एमएनपी/एबीएम