हिसार, 25 नवंबर . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हिसार में नवनिर्मित सूर्य नगर रेलवे डबल फाटक पर बने पुल का उद्घाटन किया. हिसार को समर्पित इस पुल के बनने से लोगों को जाम से बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
इस अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में पूरी गति के साथ देश को आगे बढ़ाया है. दुनिया में पीएम मोदी ने भारत का नाम ऊंचा किया है. मुझे खुशी है कि ये पुल सेक्टर-1 और सेक्टर-4 को जोड़ेगा. यहां पर बहुत जाम लगाता था, जिससे लोगों को निजात मिलेगी. 68 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से ये पुल बना है.
यह पुल हिसार के लोगों को समर्पित किया गया है. इस पुल से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. लोग जाम से बचेंगे, समय बचेगा और पैसा बचेगा. हमारी डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन को सुगम सरल करने के लिए तीव्र गति से कम कर रही है. प्रदेश में बनी तीसरी बार यह सरकार हरियाणा को और तेज गति से आगे बढ़ाने का काम करेगी.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर इस विकास पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया था. पीएम मोदी इस देश को संविधान के अनुरूप चला रहे हैं. कांग्रेस संविधान का सम्मान नहीं कर रही है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी लोगों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. कांग्रेस के नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक भी अग्नि वीर घर नहीं बैठेगा. उसे सरकारी नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी. हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के बारे में सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उद्घाटन अवसर पर आएंगे. यहां से जल्द ही विमान उड़ान भरेंगे.
प्रदेश में खाद की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 20 मीट्रिक टन खाद अधिक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि किसान भाई थोड़ा धैर्य रखें. अगर खाद की खपत ज्यादा है तो व्यवस्था भी की जाएगी.
–
एफजेड/