इजरायली खतरे का सामना कर रहे हर अरब देश को हमारा समर्थन: मिस्र

कुवैत सिटी, 25 नवंबर . मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने कहा कि मिस्र ‘इजरायल की आक्रामकता या खतरों का सामना करने वाले किसी भी अरब देश के साथ खड़ा है.’ उन्होंने क्षेत्र को पूर्ण स्तर के युद्ध में खींचने के खिलाफ चेतावनी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कुवैत की अपनी यात्रा के बाद अब्देलती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका पर भी असंतोष जाहिर किया.

अब्देलती के मुताबिक महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर किए जा रहे इजरायली हमलों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निष्क्रियता ने वैश्विक व्यवस्था को खतरे में डाल दिया है.

आक्रामकता को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रयासों के प्रति मिस्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि ‘शक्ति का अहंकार इजरायल में स्थिरता और सुरक्षा नहीं लाएगा, यह तब होगा जब फिलिस्तीनी लोग अपने वैध और पूर्ण अधिकारों को दोबारा प्राप्त नहीं कर लेते.’

मंत्री लाल सागर में तनाव के कारण स्वेज नहर से राजस्व में बड़ी गिरावट का भी उल्लेख किया, जिसका वैश्विक समुद्री यातायात पर प्रभाव पड़ा है.

अब्देलती ने कहा, ‘गाजा और लेबनान में तनाव लाल सागर में सैनिक तनाव में योगदान देता है, जिससे ना केवल वैश्विक व्यापार बल्कि मिस्र की अर्थव्यवस्था को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है.’

विदेश मंत्री ने मिस्र के आधिकारिक और लोकप्रिय दोनों स्तरों पर कुवैत के साथ गहरे, ऐतिहासिक और मजबूत रिश्तों की सराहना की. उन्होंने ज्वाइंट अरब सेक्शन को बढ़ाने में कुवैत की भूमिका की सराहना की.

एससीएच/एमके