जेद्दा, 25 नवंबर . पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में धीमी शुरुआत करने वालों में से रही और उसने पहले दिन सिर्फ चार खिलाड़ियों की खरीद की.
मुंबई इंडियंस ने पहले ही अपने कोर ग्रुप को रिटेन कर लिया था, जिनके पास अपार अनुभव भी था. हालांकि, नीलामी के पहले दिन यह टीम थोड़ी पीछे नजर आई. इस पर टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि नीलामी पूल में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और टीम समझदारी से चयन करना चाहती है.
नीलामी के पहले दिन, मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़), नमन धीर (5.25 करोड़), रॉबिन मिंज (65 लाख) और कर्ण शर्मा (50 लाख) को अपने साथ जोड़ा. उनके पास अब 21.6 करोड़ रुपये का पर्स बाकी है.
जयवर्धने ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “यह इस मायने में एक अद्भुत नीलामी थी कि हम जानते थे कि क्या होने वाला है. जब हमने खिलाड़ियों की लिस्ट देखी, तो पता चला कि इस नीलामी के दो भाग हैं. इसलिए हमें पता था कि अगर हम इस रास्ते पर चल रहे हैं, तो हमें धैर्य रखना होगा. लिस्ट में 400 या उससे अधिक खिलाड़ी हैं. इसलिए हम चुन सकते हैं और बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जिन्हें हम समझदारी से चुनने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे दिन की नीलामी से पहले उनके पास पर्याप्त पर्स है, जिससे उन्हें अपनी योजनाओं को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.”
बोल्ट और धीर पहले भी मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं और जयवर्धने ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने अपने पांच रिटेन खिलाड़ियों (जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा) के साथ मजबूत टीम बनाने के कारक को ध्यान में रखा है.
–
एएमजे/एएस