कई मायनों में खास रहा विराट कोहली का 30वां टेस्ट शतक

पर्थ, 24 नवंबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली ने खराब फॉर्म से उभरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रन नहीं बना पाए विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 143 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली.

यह टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का 30वां शतक है. टॉप ऑर्डर पर यशस्वी जायसवाल की 161 रनों के बाद कोहली की पारी के चलते भारत ने 6 विकेट पर 487 रनों का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड आमतौर पर शानदार रहता है. उनको सीरीज शुरू होने से पहले ही कंगारूओं के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा था. हालांकि पर्थ में पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद कोहली की फॉर्म पर फिर से सवाल खड़े हुए थे जिसका जवाब उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से दिया है. इसके साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

यह शतक कोहली के परिवार की मौजूदगी के बीच खास रहा. स्टेडियम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. कोहली ने शतक लगाकर पत्नी की ओर फ्लाइंग किस किया. कोहली ने कहा कि मेरी तमाम उतार-चढ़ाव भरी यात्राओं में अनुष्का शर्मा साथ रही हैं. वह यहां पर हैं और इस वजह ने शतक को और भी खास बना दिया है.

इसके साथ ही यह विराट कोहली के करियर का कुल मिलाकर 81वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था. मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में विराट इस मामले में टॉप पर हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर मौजूद जो रूट के नाम 51 शतक हैं. यह अंतर बताता है कि विराट कोहली इस मामले में अपने समकालीन खिलाड़ियों से मीलों आगे हैं.

हालांकि जो रूट 35 टेस्ट शतकों के साथ विराट कोहली से आगे निकल जाते हैं. टेस्ट शतकों के मामले में विराट स्टीव स्मिथ (32) और केन विलियमसन (32) से भी थोड़ा पीछे हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज कोहली के लिए एक सुनहरा मौका है जहां इस बार पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

एएस/