तेहरान, 24 नवंबर . ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघेई ने वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप को अवैध बताया है.
उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी. उनकी ये टिप्पणी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के पोस्ट का जवाब थी जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप सरकार ने वेनेजुएला के विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज उरुतिया को दक्षिण अमेरिकी देश के “प्रेसिडेंट इलेक्ट” के रूप में मान्यता दी है.
बाघेई ने कहा कि हम वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके कुछ सहयोगियों द्वारा ‘अवैध हस्तक्षेप’ की निंदा करते हैं, जो कि एक समानांतर सरकार की मान्यता के माध्यम से 2019 के दुर्भावनापूर्ण और विभाजनकारी हस्तक्षेपों की याद दिलाता है और वेनेजुएला के वैध और चुने गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ अपनी एकजुटता को व्यक्त करते हैं.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाघेई ने कहा कि ईरान वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के विपरीत और दक्षिण अमेरिकी देश में शांति और स्थिरता के लिए सही नहीं मानता है.
29 जुलाई को निकोलस मादुरो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किया गया था. 28 जुलाई को हुए चुनाव में उन्हें 51.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.
अमेरिका ने मादुरो की सरकार के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और कूटनीतिक अलगाव की नीति अपनाई है.
–
पीएसके/केआर