महाराष्ट्र की जीत विकास की राजनीति की विजय है : प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आए. वहां ‘महायुति’ की सरकार को एक बार फिर जनता ने बहुमत दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने से बात की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा है कि यह विकास की राजनीति की विजय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर लोगों का विश्वास है. महाराष्ट्र की जनता ने दोनों सरकारों के कामकाजों को देखा है. उद्धव ठाकरे के शासन में सारे विकास के कार्य ठप हो गए थे. अब जनकल्याण और विकास पूरा हुआ है. आज महिला से लेकर छात्र-छात्राएं, किसान और समाज के हर तबके का समुचित विकास हो रहा है. यह विकास की राजनीति की विजय है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदाता भी घर से बाहर निकले जो लोकसभा चुनाव के दौरान घर से बाहर नहीं निकल पाए थे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि राजनीति रोज नई पद्धति से तैयार होती है. गरीबों के लिए काम करना होता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों का काम हुआ है, इसलिए देश में मोदी सरकार है. ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को छह हजार रुपये सालाना दिया जा रहा है. समाज की जो भी दिक्कत है, हम लोगों ने उसे सुलझाने का प्रयास किया है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस ईवीएम पर सवाल उठा रही है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस का काम सवाल उठाना ही है. कांग्रेस की तीन राज्यों में सरकार है. जहां गठबंधन के साथ सरकार है, वहां पर क्या ईवीएम ठीक रहती है. जहां चुनाव हार जाते हैं वहां ईवीएम खराब हो जाती है.

वायनाड लोकसभा सीट पर आए परिणाम पर उन्होंने कहा है कि हमने इस सीट पर लड़ाई लड़ी है. हम यहां पर काम कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

डीकेएम/एकेजे