लखनऊ, 23 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आए. भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ‘महायुति’ गठबंधन की सरकार को दोबारा यहां की जनता ने भारी मतों से चुन लिया है. ‘महायुति’ की इस जीत से गठबंधन में शामिल दलों के नेता बेहद खुश हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि ‘महायुति’ ने तंत्र को हाईजैक कर चुनाव में जीत हासिल की है. विनोद तावड़े के कमरे में बड़ी मात्रा में पैसे पाए गए और इसी तरह शिंदे के उम्मीदवारों के कमरों में भी पैसे पाए गए. हालांकि, इन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में परिणाम सामने आ गए हैं. भाजपा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी. इस पर अजय राय ने कहा, “बढ़त भाजपा की अपनी नहीं है, यह पुलिस बल समेत पूरी मशीनरी की देन है. …पूरे सिस्टम का दुरुपयोग किया गया.”
यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस भी एक से दो सीट पर उपचुनाव लड़ती तो क्या ‘इंडिया’ ब्लॉक को फायदा होता, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तय कर लिया था कि हम समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मिलकर उनके लिए काम किया.
झारखंड में ‘इंडिया’ ब्लॉक के पक्ष में परिणाम आए हैं. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मैं हेमंत सोरेन को बधाई देना चाहता हूं. वहां की सरकार ने अच्छा काम किया है. जिस तरह से वह चंपई सोरेन को तोड़कर ले गए. मैं समझता हूं कि जनता ने इसका जवाब अपने मत से दिया है.”
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि ‘वोट जिहाद’ की नहीं ‘धर्म युद्ध’ की जीत हुई है. इस पर अजय राय ने कहा, “इनके नेताओं के कमरे से पैसे मिले हैं. इस पर वह क्या कहना चाहेंगे. मैं समझता हूं कि तंत्र को हाईजैक कर चुनाव जीता गया है.”
–
डीकेएम/एकेजे