यूपी उपचुनाव परिणाम : एनडीए की सात सीटों पर जीत, सपा दो पर विजयी

लखनऊ, 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम शनिवार को आ गए. छह सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है. जबकि, एक सीट भाजपा की सहयोगी रालोद ने जीती है. वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपनी दो सीट बचाने में कामयाब हो गई है. उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है. इस उपचुनाव ने मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी पर भाजपा ने 31 साल बाद कमल खिलाया है. वहीं, कटेहरी में 33 वर्ष बाद चुनावी जीत का कमल खिल गया है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 25 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां से भाजपा और रालोद उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है. उन्होंने 84,304 मत प्राप्त किए. सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा 53,508 मत मिले हैं. इस सीट पर आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन को 22,661 मत मिले हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के मोहम्मद अरशद को 22,661 वोट मिले हैं. बसपा यहां पर पांचवें पायदान पर रही, उसे महज 3,248 मत प्राप्त हो सके. एनडीए को 45.43 फीसद वोट मिले हैं. सपा को 28.84 प्रतिशत और बसपा को 1.75 फीसदी वोट मिले हैं.

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह को 1,70,371 वोट मिले. उन्होंने सपा के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 मतों से शिकस्त दी है. सपा के रिजवान को इस सीट पर 25,580 वोट मिले. तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी रही, जिसे 14,201 मत मिले. वहीं, एआईएमआईएम को 8,111 वोट मिले. यहां बसपा पांचवें स्थान पर रही. उसे महज 1,099 वोट ही मिल सके.

गाजियाबाद सीट पर भाजपा के संजीव शर्मा को 96,946 वोट मिले हैं. सपा के सिंह राज जाटव को 27,595 मत मिले हैं. इस सीट पर भाजपा ने 69,351 मतों से जीत दर्ज की है. बसपा के पीएन गर्ग को 10,736 वोट मिले. भाजपा को यहां पर 62.99, सपा को 17.93 और बसपा को महज 6.98 फीसदी मत प्राप्त हो सके. अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं. उन्हें 1,00,181 मत मिले हैं. सपा उम्मीदवार चारु केन को 61,788 वोट मिले हैं. वह भाजपा प्रत्याशी से 38,393 वोटों से पराजित हुई हैं. बसपा के पहल सिंह को 13,365 वोट ही मिल सके हैं.

मैनपुरी की करहल सीट से सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को 1,04,304 वोट मिले. उन्होंने भाजपा के अनुजेश यादव को 14,725 वोटों से हराया है. अनुजेश यादव को इस सीट पर 89,579 मत प्राप्त हुए. बसपा को 8,409 वोट मिले. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट में पूरे 20 चरण की मतगणना खत्म हो गई है. यहां से सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को कुल 69,714 मत मिले. वहीं, भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61,150 वोट मिले. नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से परास्त कर दिया. बसपा के वीरेंद्र कुमार को यहां से महज 1,410 वोट मिल सके.

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल को 78,289 वोट मिले. उन्होंने सपा के मुज्तबा सिद्दकी को 11,305 वोटों से हराया है. सपा के उम्मीदवार को 66,984 मत मिले. जबकि, बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह को 20,342 वोट मिले. कटेहरी विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 1,04,091 वोट मिले. उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को 34,514 वोट से हराया.

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य को 77,737 वोट मिले. सपा की ज्योति बिंद को 72,815 मत मिले. भाजपा उम्मीदवार ने सपा को यहां 4,922 मतों से परास्त किया है. इस सीट पर बसपा के दीपक तिवारी को 34,927 वोट मिले.

विकेटी/एबीएम