झारखंड : जामताड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने दर्ज की जीत, सीता सोरेन की करारी हार

जामताड़ा, 23 नवंबर . झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ी जीत दर्ज की है.

इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को 43676 मतों के अंतर से हराया. अंसारी को जहां 1,33,266 वोट मिले, वहीं सीता सोरेन 89,590 वोट पाने में कामयाब रहीं.

जीत के बाद इरफान अंसारी ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं है, यह जनता की जीत है. उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया है. मैं यहां के लोगों का बहुत आभारी हूं. मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे वोट दिया. साथ ही जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें भी मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. मुझे आश्चर्य है कि मुझे कुछ जगहों से वोट क्यों नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए मैं इस जीत को स्वीकार करता हूं. क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. हम जनता के बीच में रहने का काम करेंगे. भाजपा के नेताओं ने प्रदेश की अस्मिता और महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया. जनता ने ऐसे लोगों को खारिज कर दिया है.

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही थींं, लेकिन वे बुरी तरह से चुनाव हार गईं. जामताड़ा से इरफान अंसारी लगातार दो बार विधायक रहे हैं और तीसरी बार भी कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है.

एकेएस/