झारखंड में नफरत की राजनीति खारिज, जन हितैषी सरकार चुनने के लिए जनता का धन्यवाद : केसी वेणुगोपाल

नई दिल्ली, 23 नवंबर . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की जीत पर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जनता का आभार जताया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम झारखंड के लोगों को इंडिया गठबंधन में अपना विश्वास जताने और राज्य में एक जन-हितैषी, गरीब-समर्थक सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने झारखंड में एक घृणित, नफरत भरा अभियान चलाया, लेकिन लोगों ने सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट जनादेश के पक्ष में इसे पूरे दिल से खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में नतीजे अप्रत्याशित रहे हैं और जमीनी रुझानों के अनुरूप नहीं हैं. हम अपने प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करेंगे और उचित कदम उठाएंगे. कर्नाटक और केरल के उपचुनाव नतीजे यह भी दिखाते हैं कि कांग्रेस को देश के विभिन्न हिस्सों में मजबूत समर्थन मिल रहा है, इसमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां हमारे विरोधी अपनी स्थिति मजबूत मानते हैं.”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “हम देश भर के सभी लाखों कांग्रेस मतदाताओं और समर्थकों को हमें समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम आने वाले समय में अपनी ताकत को मजबूत करते रहेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे. जय हिंद, जय कांग्रेस.”

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाली इंडिया ब्लॉक ने शानदार वापसी की है और 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 50 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

हेमंत सोरेन की जेएमएम ने 41 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और बाकी सीटें अपने सहयोगियों कांग्रेस को 30, राष्ट्रीय जनता दल को 6 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) को 4 सीटें दी थी.

वहीं भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि उसके सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने 10, जनता दल यूनाइटेड ने दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक सीट पर चुनाव लड़ा था.

एकेएस/