‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर महाराष्ट्र की जनता ने सेट किया उदाहरण : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर द‍िया गया. यहां महायुति की सरकार को दोबारा भारी बहुमत मिला है. इस जीत पर भाजपा गदगद है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने से बातचीत की. उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति को मिले प्रचंड बहुमत पर कहा है कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं महाराष्ट्र की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे भी 22 सीटों पर प्रचार करने का मौका मिला था. मैं बताना चाहता हूं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का यह विजय ऐतिहासिक और अद्वितीय है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महाराष्ट्र की जनता ने विश्वास दिखाया है, जिसकी कई दिनों तक समीक्षा करनी पड़ेगी. प्रधानमंत्री आम व्यक्ति के ल‍िए घर-घर सुविधा पहुंचा रहे हैं. गरीबों के इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं, गरीबों के भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं, बड़े-बड़े हाईवे बना रहे हैं और जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक रहेंगे सेफ रहेंगे, तो उसका परिणाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होता है. आज महाराष्ट्र की जनता ने एक उदाहरण सेट किया है. इससे हमें कई दिनों तक समझना होगा. मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे को बधाई देना चाहता हूं.

मनोज तिवारी ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी ईवीएम पर सवाल उठा रही है. मैं यह समझ सकता हूं कि संजय राउत ऐसे समय में भी बोल रहे हैं, इसके लिए भी बहुत साहस चाहिए. महाराष्ट्र के जनादेश को महाविकास अघाड़ी को स्वीकार करना चाहिए.

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पर मनोज तिवारी ने कहा है कि हम महायुति वाले हैं. अभी परिणाम आए हैं. आगे फैसले के ल‍िए हम इंतजार करेंगे.

डीकेएम/