मप्र के विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में भाजपा जीती

भोपाल, 23 नवंबर . मध्य प्रदेश में हुए दो विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए है. विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में भाजपा ने जीत दर्ज की है.

राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए. शनिवार को इन क्षेत्रों में मतगणना हुई. दोनों ही क्षेत्रों के नतीजे आ गए है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की 21 चक्र की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को विजयी घोषित कर दिया गया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार और मोहन यादव मंत्रिमंडल के सदस्य वन मंत्री रामनिवास रावत पर 7364 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस उम्मीदवार मल्होत्रा को एक लाख 469 वोट मिले, वहीं भाजपा उम्मीदवार रावत को 93 हजार 105 वोट हासिल हुए.

विजयपुर की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. पार्टी के प्रदेश दफ्तर में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई. कांग्रेस ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत और भाजपा की नीतियों के खिलाफ दिया गया जनादेश बताया है.

इसी तरह बुधनी क्षेत्र में कांग्रेस के राजकुमार पटेल का भाजपा के रमाकांत भार्गव के बीच मुकाबला था. यहां शुरुआती दौर में कांग्रेस के उम्मीदवार राजकुमार पटेल आगे चल रहे थे. बाद में भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे हो गए. यहां हुई 13 राउंड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने 13 हजार 901 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. भाजपा उम्मीदवार को एक लाख 7478 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल को 97577 वोट मिले.

बुधनी में मिली जीत से भाजपा खुश है, मगर विजयपुर में मिली हार से सकते में है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि यह सीट कांग्रेस की रही है और आजादी के बाद इस सीट पर हुए चुनाव में सिर्फ एक बार ही भाजपा को जीत मिली थी. पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी.

वहीं कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर की जीत पर जश्न मनाया, मिठाई बांटी और आतिशबाजी की. विजयपुर की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत बताया. उधर, बुधनी में पिछले चुनाव के मुकाबले जीत का अंतर कम होने को पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया.

एसएनपी/