उपचुनाव का पर‍िणाम सपा और इंडिया गठबंधन के लूट और झूठ के खत्म होने की उद्घोषणा : सीएम योगी

लखनऊ, 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में मिली जीत के बाद कहा, जनता ने इस चुनाव के जर‍िए सपा और इंडिया गठबंधन के लूट और झूठ के खत्म होने की उद्घोषणा कर दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यालय में आयोजि‍त विजय उत्सव को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनादेश से साफ़ है कि यह देश विरासत और विकास को साथ लेकर चलेगा, न कि लूट और झूठ के कुत्सित विचारों के साथ. उत्तर प्रदेश के उपचुनावों का परिणाम आशानुरूप है. प्रदेश की जनता ने मोदी को सात और कमल के फूल अर्पित किए हैं.

सीएम योगी ने यूपी और महाराष्ट्र में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि देश में विरासत और विकास का समन्वय देखने को मिला है. यूपी में नौ में से सात सीटों पर भाजपा गठबंधन को मिली जीत पीएम मोदी के अभियान के प्रति समर्पित है. सीएम योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ भी दोहराया.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. देश की जनता ने नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है. भाजपा गठबंधन ने 52 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया, यह उसी का परिणाम है. सभी साधुवाद के पात्र हैं- सभी को बधाई. प्रदेश की जनता-जनार्दन का विनम्र अभिवादन!

योगी ने कहा कि महाराष्ट्र का अभूतपूर्व प्रचंड जनादेश ‘राम और राष्ट्र’ के आराधक प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व पर ‘नए भारत के नए महाराष्ट्र’ के विश्वास की मुहर है. छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों की विजय है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वालों की पराजय है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारे केवल एक सहयोगी दल (शिवसेना-शिंदे गुट) की सीटें समूचे विपक्ष की कुल सीटों से अधिक है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता को पीएम मोदी के नीति, नीयत, नेतृत्व और निर्णयों पर अटूट विश्वास है. इस देश ने मोदी जी को अपना नेता माना है, उनके मार्गदर्शन में पूरा देश एकजुट है. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता के शॉर्टकट से सरकार बनाने का सपना देख रही इंडी गठबंधन और महाविकास अघाड़ी की पराजय होनी ही थी. लाखों कार्यकर्ताओं के संकल्प की सिद्धि हुई. उनका परिश्रम सार्थक हुआ, भाजपा एनडीए के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन. विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.

विकेटी/