रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने दर्ज की जीत, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर, 23 नवंबर . छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने बड़ी जीत दर्ज की है.

सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है. सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में 43,053 वोट पड़े हैं. इस सीट पर पोस्टल बैलेट से भाजपा को 161 और कांग्रेस को 76 वोट मिले.

सुनील सोनी की जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस जीत के लिए दक्षिण विधानसभा की जनता, क्षेत्र के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं. साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को भी इस प्रचंड जीत की शुभकामनाएं देता हूं. हमारी भाजपा सरकार के सुशासन पर जनता ने मुहर लगाई है. हमने प्रदेश में लोकतंत्र के प्रति जनता के भरोसे को बहाल किया है. जनता ने भाजपा और पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. हमारी सरकार ने दस महीने में जो काम किया है, उसपर जनता ने मुहर लगाई है.

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है और मोदी जी की गारंटी का प्रमाण है. महाराष्ट्र के विकास के लिए महायुति के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के दौरान किए गए कार्यों का लोगों ने समर्थन किया है. महाराष्ट्र के मतदाताओं और नागरिकों को बधाई. जहां तक ​​राहुल गांधी और भूपेश बघेल जैसे कुछ कांग्रेस नेताओं की बात है, वे जहां भी जाते हैं कांग्रेस को झटका लगता है.

दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था और मतदान 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस सीट पर 30 उम्मीदवार मैदान में थे, हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच देखने को मिला था.

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने 1,09,263 वोट हासिल किए थे और 67,719 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी. यह सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ मानी जाती है.

एकेएस/एएस