वोटों की गिनती पूरी होने के बाद झारखंड में भी बनेगी एनडीए की सरकार : गौरव गौतम

पलवल, 23 नवंबर . हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने विश्वास जताया है. केंद्र और प्रदेश में उनकी योजनाओं से लोगों को फायदा हुआ है. इसलिए महाराष्ट्र में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है.

झारखंड में एनडीए को बढ़त नहीं मिली है. इंडी एलायंस को बढ़त मिल रही है. इस पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा है कि अभी वोटों की गिनती जारी है. शाम तक इंतजार करना होगा. मैं समझता हूं कि वोटों की गिनती पूरी होने के बाद झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी.

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता ने भरोसा जताया है. मुझे विश्वास है कि आने वाले चुनावों में भी जनता प्रधानमंत्री की नीतियों पर भरोसा करेगी.

कांग्रेस ने हरियाणा में कहा था कि झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे. इस पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक दिशाहीन पार्टी है. कांग्रेस में उनकी घर की लड़ाई का खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया वह अब पछतावा कर रहे हैं. ऐसी पार्टी जिसकी न कोई नीति है, न ही नियत है और न ही नेतृत्व है. कांग्रेस को वोट देने वाले लोग भी अब भाजपा पर ही भरोसा जता रहे हैं.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा में अब तक कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के बाद शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा. मीडिया गलियारों में चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी जा सकती है.

डीकेएम/एएस