तारिक अनवर ने कहा, ‘महाराष्ट्र का परिणाम हमारी उम्मीद के विपरीत आया’, गुलाम अहमद मीर ने झारखंड के नतीजों दी प्रतिक्रिया  

नई दिल्ली, 23 नवंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना लगभग तय है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान रुझानों में झामुमो गठबंधन ने 57 सीटों पर बढ़त बना ली है. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट अधिक है. इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला गठबंधन विपक्ष में रहेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों पर राज्य के पर्यवेक्षक तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि हमें उम्मीद है कि सीटों की संख्या और बढ़ेगी. हम ना उम्मीद नहीं हैं.

एक सवाल के जवाब में तारिक अनवर ने कहा कि जन हित में हम लोगों ने या जो हमारी सरकार ने कदम उठाया है हमें उसका फायदा मिला है. चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण हो दोनों जगह उसका असर दिखाई पड़ा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

तारिक अनवर ने महाराष्ट्र के नतीजों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो हम सोच रहे थे वो परिणाम नहीं आया. इसका कारण क्या है इस पर चिंतन और मंथन करना पड़ेगा. तुरंत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. हम लोगों की उम्मीद के विपरीत महाराष्ट्र का परिणाम आ रहा है.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया दी. मीर ने से बातचीत के दौरान कहा कि हमने चुनाव में जनता को संपर्क करने की कोशिश की. हमने जो काम किए हैं, उनको जनता तक पहुंचाने का काम किया. जनता ने उसका जवाब भी दिया.

उन्होंने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. हमें उम्मीद है कि गठबंधन का स्कोर 57 सीटों तक पहुंचेगा. हम बहुमत से राज्य में सरकार बनाएंगे और 5 साल फिर से समर्पण के साथ झारखंड की जनता की सेवा करेंगे.

हमने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान अगले पांच साल का जो एजेंडा दिया था, वो बिल्कुल साफ दिया था. हमने कोई हवाई बातें नहीं की थीं. जनता को भटकाने का काम नहीं किया था. हम सही ढंग से खुद को जनता के साथ जोड़ते रहे.

एफजेड/