नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना में महाराष्ट्र में एनडीए और झारखंड में इंडी गठबंधन का पलड़ा भारी है.
महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन राज्य की 288 सीटों में से 224 पर बढ़त बनाए है. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन सिर्फ 55 सीटों पर आगे है. इसके उलट झारखंड में इंडी गठबंधन राज्य की 81 सीटों में से 51 पर बढ़त बनाए है जबकि एनडीए को सिर्फ 29 सीटों पर बढ़त है.
इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों पर भी मतगणना हो रही है.
इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने से बात करते हुए कहा, “केवल तर्कों से काम नहीं चलता, जादू भी जरूरी होता है. हमारे प्रधानमंत्री जब मैदान में आते हैं, तो तर्क के साथ जादू भी जोड़ देते हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी का जादू साफ नजर आ रहा है. वायनाड में भी चुनाव हो रहे हैं, और वहां ‘भाईजान’ का मुद्दा है. प्रियंका गांधी वायनाड चुनाव में इसलिए गईं क्योंकि उन्हें ‘भाईजान’ की जरूरत थी. हमें विश्वास है कि हम वहां अच्छा करेंगे. वह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह अजीब बात है कि जब प्रियंका गांधी वायनाड जा रही हैं तो उन्हें तुष्टिकरण नहीं माना जाता, लेकिन जब हम कहते हैं कि हम एकजुट रहेंगे, तो हमें तुष्टिकरण का आरोप झेलना पड़ता है. यह स्थिति सच है. चुनाव अब खत्म हो चुका है, लेकिन जो कटेंगे वही बंटेंगे. अगर हम एकजुट हैं तो हम सुरक्षित हैं.”
–
पीएसएम/एएस