मुंबई/रायपुर 23 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे शनिवार को सामने आ रहे हैं. चुनाव आयोग की ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ‘महायुति’ बहुमत के जरूरी आंकड़े से बहुत आगे चल रही है, वहीं झारखंड में ‘इंडी’ गठबंधन ने बढ़त बनाई हुई है. अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री एवं भाजपा नेता श्याम बिहारी जायसवाल, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई और भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से बात की.
कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने महाराष्ट्र में हो रहे मतगणना रुझान को लेकर कहा कि पूरे आंकड़े आने के बाद ही कुछ कहना सही होगा. ‘महायुति’ ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच कुछ गलतफहमी फैलाने का काम किया था. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं.
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता श्याम बिहारी जायसवाल ने दोनों राज्यों के मतगणना रुझान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से पूरे देश में 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं, देश की जनता इसको समझ चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित बनेगा. यही कारण है कि आज पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगों का आकर्षण है.
रायपुर के दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझान में भाजपा को मिली बढ़त पर उन्होंने कहा कि हम एक बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की जीत होने वाली है. प्रदेश की जनता डबल इंजन सरकार के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर रही है.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो वो दलितों, आरक्षण और आदिवासियों को लेकर गलत नैरेटिव चला रहे थे, अब पूरा देश उसका जवाब दे रहा है. हरियाणा में इसकी शुरुआत हुई और अब महाराष्ट्र में दिख रहा है. मैं हमेशा कहता हूं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है, ये उसी का रुझान है. यही वजह है कि जनता ‘इंडी’ गठबंधन से पूरी तरह से विमुख हो चुकी है. उनका सनातन के विरुद्ध का एजेंडा है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव वाले दिन चुनाव आयोग, लोकतंत्र और ईवीएम खतरे में आ ही जाता है, यह उनका एजेंडा है. हरियाणा चुनाव में भी सभी ने देखा. इन चीजों पर सवाल उठाने से अच्छा होगा कि वो जनता का मूड समझें और जनता उनसे क्या चाह रही है, उस पर ध्यान दें. अगर वो देश के विरुद्ध और सनातन के विरुद्ध के एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे, तो जनता कभी भी माफ नहीं करेगी.
–
एससीएच/