बिहार उपचुनाव के नतीजों में तीन सीटों पर एनडीए ने बनाई निर्णायक बढ़त

पटना, 23 नवंबर . बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है. इस उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी तीन सीटों पर निर्णायक बढ़त बना चुके हैं. जबकि, राजद के लिए यह रूझान बड़े झटके की तरह है.

बेलागंज विधानसभा उप चुनाव में जदयू की मनोरमा देवी 20 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही हैं. उनकी जीत तय मानी जा रही है. यहां उनके मुकाबले राजद के विश्वनाथ कुमार हैं.

इमामगंज से भी एनडीए के लिए राहत भरी खबर है. यहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की प्रत्याशी दीपा मांझी भी निर्णायक बढ़त बना चुकी हैं. दीपा मांझी 13 राउंड की गिनती के बाद राजद के रौशन मांझी से 5,996 मतों से आगे चल रही हैं.

तरारी से भाजपा के प्रत्याशी विशाल प्रशांत भी 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. यहां सीपीआई (एमएल) के राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं. रामगढ़ सीट से बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार सिंह यादव चार राउंड के बाद 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. लेकिन, मतगणना आगे बढ़ी तो भाजपा के अशोक कुमार सिंह ने बढ़त बना ली है. यहां 11 राउंड के बाद अशोक कुमार सिंह 1,777 मतों से आगे चल रहे हैं. यहां राजद तीसरे नंबर पर है.

बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के मतदाताओं ने 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. इस उप चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

एमएनपी/एबीएम