लखनऊ, 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 20 नवंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कई सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि नतीजे की तस्वीर दोपहर तक साफ हो पाएगी. अभी तक हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को सात सीटों पर बढ़त दिख रही है. जबकि दो सीटों पर सपा आगे है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीरापुर में भाजपा और रालोद गठबंधन आगे चल रहा है. सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि यहां से सपा की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर हैं. जबकि आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
कुंदरकी में भाजपा आगे चल रही है. जबकि सपा दूसरे नंबर पर है. यहां भी आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. गाजियाबाद में भाजपा काफी तेजी से आगे चल रही है. जबकि सपा दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर है. खैर में भाजपा बढ़त बनाए हुए है. यहां से सपा उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं. करहल में समाजवादी पार्टी करीब दोगुना वोटों से बढ़त में है. भाजपा यहां से पीछे चल रही है.
ऐसे ही सीसामऊ सीट पर सपा बहुत तेज गति से बढ़त बनाए हुए है. यहां भाजपा काफी पीछे चल रही है. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा आगे जरूर चल रही है. लेकिन सपा उसे कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद बढ़त बनाए हुए है. सपा दूसरे नंबर है. बसपा यहां तीसरे नंबर पर है. मंझवा सीट पर भाजपा ने लीड ले रखी है. सपा दूसरे और बसपा तीसरे नंबर पर चल रही है.
उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने सभी सीटों पर चुनाव जीतने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है. हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी. लोगों को पीएम मोदी के विकास पर पूरा भरोसा है. देश और प्रदेश का विकास हो रहा है.
इससे पहले इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने सुबह की नमाज पढ़ी. इसके बाद दरगाह पर हाजिरी लगाई. इसके बाद रजबी रोड पर सादिक शाह बाबा की दरगाह पर गईं. चुन्नीगंज में अपने ससुर हाजी मुश्ताक सोलंकी की कब्र पर भी गईं. इसके बाद वह समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अल्लाह हमारे साथ है. सबकी कोशिशों और दुआओं का हम लोगों का इनाम मिलेगा.
ज्ञात हो कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए. कुल 90 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर किस्मत आजमा रही है. सपा इस चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर लड़ रही है. जबकि बसपा सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में थी.
–
विकेटी/एएस