झारखंड में इस बार एक ही नारा, हेमंत दोबारा: मनोज पांडेय

रांची, 23 नवंबर . झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की गिनती जारी है. खबर लिखे जाने तक झारखंड में राज्य की 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा 30 सीटों पर आगे है. इसके अलावा भाजपा 26, कांग्रेस 13, आरजेडी 5 सीटों पर आगे है. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता मनोज पांडेय ने राज्य में इंडी गठबंधन के आगे होने पर खुशी जताई है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “चंद घंटों का इंतजार बाकी है, और झारखंड की जनता बेसब्री से परिणामों का इंतजार कर रही है. झारखंड में इस बार एक ही नारा, हेमंत दोबारा. मतदान के दौरान जो उत्साह और उमंग देखने को मिली है, वह यह साबित करता है कि हेमंत सोरेन फिर से सत्ता में आ रहे हैं. झारखंड के लोग इस पल का इंतजार कर रहे हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि आज शाम तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. एक नई सरकार पुराने नेता की अगुवाई में बनेगी, यह हमें विश्वास है. अगर सीटों की बात करें तो हम बहुमत, बल्कि आरामदायक बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. एक-दो सीटों का अंतर नहीं होगा, हमारा आंकड़ा 50 के पार जाएगा और एक मजबूत सरकार बनेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कहा, “कांग्रेस को भी सीटें मिलेंगी, लेकिन हमें लगता है कि जिस तरह से हमारा स्ट्राइक रेट लोकसभा और विधानसभा चुनावों में रहा है, वहीं इस बार भी दिखेगा, जो कांग्रेस का नहीं होता. यहां कोई बुराई नहीं है, हर पार्टी का जनाधार अलग होता है, और चुनाव लड़ने के तरीके भी अलग होते हैं. कांग्रेस का जनाधार कम विकसित हो सकता है, लेकिन वे हमारे मजबूत साझेदार हैं. भारत गठबंधन के सभी घटक दल, चाहे वह आरजेडी हो या सीपीआई (एमएल), सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. कोल्हान और संथाल क्षेत्र में हमारा जनाधार बहुत मजबूत है, और इन क्षेत्रों से सत्ता की चाबी भी जुड़ी है. मुझे लगता है कि हम 2019 की तरह इस बार भी इन क्षेत्रों में पुनरावृत्ति करेंगे.”

पीएसएम/केआर