भोपाल 23 नवंबर . मध्य प्रदेश दो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है. बुधनी में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. वहीं विजयपुर में भाजपा आगे चल रही है.
राज्य में बुधनी क्षेत्र में कांग्रेस के राजकुमार पटेल और भाजपा के रमाकांत भार्गव के बीच मुकाबला है. मतगणना जारी है. यहां के पहले राउंड के बाद मतों की गणना का जो विवरण सामने आया है उसके अनुसार कांग्रेस के उम्मीदवार 6,481 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. पटेल को 11,207 वोट मिले हैं वहीं भाजपा को 4,726 वोट मिले हैं.
वहीं विजयपुर में चार राउंड की गिनती में भाजपा को बढ़त है. भाजपा के उम्मीदवार राम निवास रावत 2,835 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. यहां रावत को 19,894 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मुकेश मल्होत्रा को 17,059 वोट मिले हैं.
ज्ञात हो कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर और बुधनी में उप चुनाव हो रहा है. दोनों क्षेत्रों में लगभग 78 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था. विजयपुर में 77.85 प्रतिशत एवं बुधनी में 77.32 प्रतिशत वोट डाले थे. शनिवार को सुबह आठ बजे दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना शुरु हो गई. सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना हो रही है और उसके बाद ईवीएम की मतगणना होगी. बुधनी में ईवीएम की 13 राउंड में मतगणना होगी. वहीं विजयपुर में 21 राउंड में मतगणना होगी.
बुधनी में भाजपा ने रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है तो उनके मुकाबले कांग्रेस के राजकुमार पटेल हैं. वहीं विजयपुर में भाजपा की उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास रावत मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है. बुधनी विधानसभा से विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान के विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के चलते उपचुनाव हो रहा है तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के कारण यह उपचुनाव हो रहा है.
दोनों ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उनका दावा है कि जीत भी उन्हें ही मिलने वाली है. सभी की नजर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों पर है.
–
एसएनपी/एएस