रायपुर, 21 नवंबर . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को से बातचीत की. उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल, बिटकॉइन मामले सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल पर भूपेश बघेल ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने में महज दो दिन का वक्त है. उन्होंने दावा किया कि 23 तारीख को मतगणना के बाद झारखंड में ‘इंडिया’ ब्लॉक और महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.
धान खरीदी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी मामले में सबसे बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ के किसानों को होगा, खासकर आदिवासी और अशिक्षित क्षेत्रों के किसानों को. इन किसानों को भारी नुकसान होगा. साथ ही छोटे किसान भी प्रभावित होंगे. मुख्यमंत्री खुद आदिवासी समाज से हैं लेकिन इससे तो आदिवासी किसानों को भारी नुकसान होने वाला है.
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पेमेंट नहीं हो रहा है. बायोमेट्रिक को अनिवार्य कर दिया गया है. बार-बार सर्वर डाउन हो रहा है. धान नहीं खरीदने के अनेक बहाने इन्होंने खोज लिए हैं. इसकी वजह से धान उपार्जन नहीं हो पाएगा. धान उठाने की जो समय सीमा 72 घंटे है, वह उसमें पूरी नहीं हो पाएगी. ऐसी स्थिति में सरकार 100 लाख टन धान भी नहीं खरीद पाएगी. उन्होंने राज्य की सरकार को “किसान विरोधी” बताया.
बिटकॉइन मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. जिस तरह से भाजपा सरकार सवाल उठा रही है, वह मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. भूपेश बघेल और इस मामले का क्या संबंध है? उनके प्रवक्ता ऐसे सवाल उठा रहे हैं. अगर उन्हें अपनी ही एजेंसी पर भरोसा नहीं है, तो मैं उनके प्रवक्ताओं के खिलाफ मेरा नाम बेवजह घसीटने के लिए मानहानि का केस करूंगा.
–
डीकेएम/एकेजे