पणजी, 21 नवंबर . गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के अनुमानों, ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
झारखंड में 81 और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अधिकतर एग्जिट पोल के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के स्पष्ट बहुमत हासिल करने का अनुमान है. हालांकि वास्तविक नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
एग्जिट पोल के अनुमानों पर प्रमोद सावंत ने दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि वह खास तौर पर महाराष्ट्र के कई जिलों में खुद प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत ‘महायुति’ की सरकार आ रही है.
धर्मांतरण को लेकर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग बातें चल रही हैं और लोग चाहते हैं कि इसको लेकर एक कानून बने. गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ को फॉलो करने वाला राज्य है. यहां पर समान नागरिक कायदा 1961 से लेकर आज तक फॉलो हो रहा है.
उन्होंने कहा कि गोवा में हिंदू, मुस्लिम और कैथोलिक सभी लोग बहुत अच्छे से रहते हैं. धर्मांतरण नहीं होना चाहिए, हम पहले से इसके पक्ष में हैं. यहां पर जो भी धर्मांतरण हो रहा था, उसको पूरी तरह बंद करने का काम उनकी सरकार के कार्यकाल में हुआ. कुछ लोग धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे थे, इंस्टीट्यूट स्तर पर भी यह बात हो रही थी, जिसे सरकार ने बंद करा दिया है. इस तरह धर्मांतरण होना सही नहीं है.
–
एससीएच/एकेजे