महाराष्ट्र, झारखंड में सरकार बनाने की स्थिती में भाजपा : कविंदर गुप्ता

जम्मू, 21 नवंबर . महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी को 23 नवंबर की मतगणना का इंतजार है. ऐसे में तमाम दलों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि 23 तारीख को नतीजे आ जाएंगे और सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा, “दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है. कुछ लोगों का मानना ​​था कि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन चुनावी रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी. तमाम एग्जिट पोल से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा दोनों राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.”

कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतीन्द्र सिद्दारमैया ने हिंदुत्व को देश के लिए “खतरनाक” बताकर राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है.

इस बयान पर कविंदर गुप्ता ने कहा कि हिंदू धर्म किसी विशेष जाति या धर्म के बारे में नहीं है. हिंदुत्व इस देश की आत्मा और सार है. इस देश को हिंदू राष्ट्र कहने में कोई बुराई नहीं है. साल 1947 में जब बंटवारा हुआ तो ऐसे ही तर्क दिए गए. आज अगर हम पाकिस्तान और भारत की तुलना करें तो आजादी से पहले यहां मुस्लिमों की संख्या काफी अधिक थी. इस बीच पाकिस्तान में हिंदुओं का अनुपात आठ प्रतिशत से घटकर सिर्फ एक प्रतिशत रह गया है. हिंदुओं की मानसिकता कभी ऐसी नहीं रही.

मैसूर में राज्य सरकार मुस्लिम कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और कर्नाटक राज्योत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए यतींद्र सिद्दारमैया ने कहा कि भारत विभिन्न जातियों, धर्मों और संस्कृतियों का देश है. लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसे एक धर्म वाला राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमें इसका विरोध करना चाहिए. जब तक अम्बेडकर का संविधान है तब तक हिन्दू राष्ट्र का निर्माण असंभव है. देश के संविधान ने सभी के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा की है. भारत को धर्म का देश बनाना बहुत खतरनाक है. हममें से किसी को भी ऐसा नहीं होने देना चाहिए.

एकेएस/एकेजे