नई दिल्ली, 21 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिग्गज नेता दुष्यंत गौतम ने गुरुवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के रुझानों पर बात करते हुए भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान हमें उत्साहित करने वाले हैं. हमें पहले से इसकी उम्मीद थी.
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरीके से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है, इससे विकसित भारत के सपने को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. भाजपा के साथ गरीबों को जोड़कर गरीबी रेखा से बाहर निकालने, जरूरी संसाधनों को गरीबों के घर तक पहुंचाने समेत पार्टी के अन्य कार्यों से सबका मन बन गया है कि भाजपा की सरकार बननी चाहिए. अब यह महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगहों पर दिखाई दे रहा है.
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा कि वहां के मुख्यमंत्री जिस तरीके से भ्रष्टाचार में जेल से होकर बाहर आए हैं, उन्होंने अनेक घोटाले किए. विकास के नाम पर आदिवासियों काे लूटा गया. ऐसे में मुझे लगता है कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार बनने वाली है.
बता दें कि 81 विधानसभा सीटों वाले वाले झारखंड और 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हो गए हैं. झारखंड में दो चरणों में मतदान पूरा हुआ. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को 43 सीटों के लिए वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई.
दोनों राज्यों में वोटिंग के बाद सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल के रुझानों में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ जरूरी बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे गलत भी साबित होते रहे हैं, ऐसे में 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महाराष्ट्र और झारखंड में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
–
एससीएच/