मुंबई, 21 नवंबर . बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. सलमान खान और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की 1999 में आई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का दर्शक एक बार फिर से आनंद ले सकेंगे. फिल्म को 29 नवंबर को दोबारा रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता वरुण धवन के पिता मशहूर भारतीय निर्देशक डेविड धवन ने किया था. इसके दोबारा रिलीज होने पर फिल्म निर्माता ने खुशी जाहिर की है.
डेविड धवन ने कहा, “दर्शक आज भी फिल्म की कॉमेडी और परिवार संग मिल बैठकर बिताए पलों की बात करते हैं. कॉमेडी फिल्में बड़े पर्दे पर देखना सबसे अच्छा लगता हैं. बीवी नंबर 1 को फिर से रिलीज करने से प्रशंसकों को उन बीते पलों का दोबारा जश्न मनाने का मौका मिलेगा. साथ ही कुछ नए दर्शक भी इससे जुड़ पाएंगे.”
सुष्मिता सेन, तब्बू और अनिल कपूर अभिनीत “बीवी नंबर 1″ प्यार, वफादारी, निष्ठा और परिवार के विषयों पर बात करती है. इस फिल्म ने दिखाया है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाया जा सकता है. शायद ही उस दौर की कोई कॉमेडी फिल्म यह मुकाम हासिल कर पाई हो.”
निर्माता वाशु भगनानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बीवी नंबर 1 हमारे दिलों में एक खास जगह रखती है. फिल्म ने तमाम मुश्किलों के बावजूद दर्शकों को जोड़ा और लाखों लोगों का दिल जीता. इसे बड़े पर्दे पर वापस लाकर हम फिर से उन हंसी ठहाकों को जी पाएंगे. यह फिल्म हमेशा लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी. हम चाहते हैं कि हर सिने प्रेमी उन हंसी के पलों को जी पाए.”
फिल्म में एक साधारण गृहिणी पूजा की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है. हालांकि जब उसका पति उसे एक खूबसूरत मॉडल रूपाली के लिए छोड़ देता है, तो उसका ध्यान खींचने के लिए वह एक ग्लैमरस अवतार में आ जाती है.
पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स की लीड स्ट्रैटेजिस्ट निहारिका बिजली ने कहा, “इसकी 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हम इस क्लासिक फिल्म को सिनेमाघरों में दिखाएंगे. हम इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. हमें यकीन है कि नई पीढ़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर इसे देख खुश होगी. यह पुराने दर्शकों को भी क्लासिक्स संग जुड़ने का खास मौका देगी.”
पूजा एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया गया, जिससे सभी प्रशंसकों को पुरानी यादें ताजा हो गईं.
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट की बीवी नंबर 1 को पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स द्वारा 29 नवंबर को री रिलीज किया जा रहा है.
–
एमकेएस/केआर