केदारनाथ, 21 नवंबर . उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 57.64 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 23 नवंबर को होगी.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 173 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम छह बजे संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण रूप से मतदान के लिए उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई. इस सीट पर कुल 57.64 फीसदी मतदान हुआ.
चुनाव आयोग द्वारा दिए आंकड़े के अनुसार, इस सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 90 हजार 875 मतदाता थे, जिनमें 45 हजार 956 महिला और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल थे.
इस विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है. दोनों पार्टियों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई है. इस सीट के लिए हुए चुनाव प्रचार में भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए प्रचार किया था. उत्तराखंड सरकार के मंत्री भी इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे.
आंकड़ों की बात करें तो इस सीट पर अब तक तीन बार भाजपा के प्रत्याशी विजयी रहे हैं और दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी. भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं.
केदारनाथ सीट पर भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. आशा को भरोसा है कि जनता उन्हें मौका देगी.
वहीं, केदारनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मनोज रावत ने चुनाव लड़ा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का मानना है कि यहां भाजपा के कुशासन से जनता परेशान है. भाजपा की वजह से केदारनाथ और चारधाम यात्रा बर्बाद हुई है जिससे जनता में रोष है.
–
डीकेएम/एकेजे