पीएम मोदी में है झारखंड की जनता का विश्वास : शिवराज सिंह चौहान

रांची, 20 नवंबर . चुनावी राज्य झारखंड में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग के साथ सभी सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है. झारखंड भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने से बात करते हुए भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.

झारखंड में मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिसमें कई एजेंसियों ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की संभावना जताई है. इस सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने से कहा कि एकदम स्पष्ट है कि झारखंड में एनडीए और भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों का और झारखंड की जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और एनडीए में है. झारखंड की जनता अपने प्रदेश की तस्वीर बदलना चाहती है. यही कारण है कि भाजपा भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीत रही है और हम सरकार बना रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी, इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा स्पष्ट रूप से शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ. चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए कम से कम से कम 41 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. प्रदेश में दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. लेकिन वास्तव में ऊंट किस करवट बैठता है यह 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

एससीएच/एकेजे