भारत में प्राइवेट इक्विटी निवेश अक्टूबर में 40 प्रतिशत बढ़कर 4.7 अरब डॉलर रहा

मुंबई, 20 नवंबर . भारत में प्राइवेट इक्विटी (पीई) या वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) निवेश अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 4.7 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान करीब 91 डील हुई हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई.

आईवीसीए-ईवाई के मासिक पीई/वीसी राउंडअप में बताया गया कि अक्टूबर में हुई सभी डील में क्रेडिट इन्वेस्टमेंट श्रेणी अग्रणी रही है. इसके बाद ग्रोथ इन्वेस्टमेंट डील की संख्या सबसे अधिक रही.

ईवाई में प्राइवेट इक्विटी सर्विसेज में पार्टनर और नेशनल लीडर, विवेश सोनी ने कहा कि अक्टूबर में पीई/वीसी निवेश 4.7 अरब डॉलर रहा है, जो अक्टूबर 2023 के निवेश से 4 प्रतिशत और सितंबर 2024 की तुलना के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है. इस साल अक्टूबर में डील की संख्या सालाना आधार पर 21 प्रतिशत अधिक है.

कैटेगरी के हिसाब से देखें तो अक्टूबर में सबसे अधिक 1.8 अरब डॉलर की क्रेडिट इन्वेस्टमेंट डील हुई हैं. इसके बाद 1.6 अरब डॉलर की ग्रोथ इन्वेस्टमेंट डील हुई हैं.

अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1.8 अरब डॉलर की डील इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हुई हैं. इसके बाद टेक्नोलॉजी सेक्टर में 1.1 अरब डॉलर की डील हुई हैं.

अक्टूबर में 100 मिलियन डॉलर से अधिकी नौ डील हुई हैं. इनकी कुल वैल्यू 3.3 अरब डॉलर थी. इसमें सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर 2023 में कुल 11 डील हुई थी और इनकी वैल्यू 3.4 अरब डॉलर थी.

बीत महीने की सबसे बड़ी डील टेमासेक द्वारा ब्लैकस्टोन से वीएफएस ग्लोबल सर्विसेज में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी 950 मिलियन डॉलर में खरीदना था.

अक्टूबर 2024 में पीई/वीसी ने नौ डील में एक्जिट लिया है. इनकी वैल्यू 1.1 अरब डॉलर थी. यह अक्टूबर 2023 के 1.9 अरब डॉलर के आंकड़े से 40 प्रतिशत कम है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में आए कुल पीई और वीसी निवेश का 72 प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और फाइनेंसियल सर्विसेज से आया है.

एबीएस/