मधुबनी, 20 नवंबर . झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के तहत 38 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इस सब के बीच राजद नेता और बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दावा किया है कि इस बार झारखंड में जमकर मतदान हुआ है.
उन्होंने कहा, “12:30 बजे तक के जो आंकड़े हैं, उनके अनुसार 60 प्रतिशत मतदान की उम्मीद थी. लेकिन, अभी तक 33 प्रतिशत से ऊपर का आंकड़ा आ चुका है, जो एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि महागठबंधन, विशेष रूप से इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं का रुझान है.”
उन्होंने आगे कहा, “बीते दिनों जमकर चुनाव प्रचार करके प्रदेश के राजनीतिक माहौल को सकारात्मक बनाने का प्रयास किया गया. लोगों में महागठबंधन को लेकर सकारात्मक रूझान देखने को मिल रहा है.”
उन्होंने कहा, “जनता के बीच इस महागठबंधन के प्रति एक सकारात्मक लहर है और इसके परिणामस्वरूप गठबंधन को सफलता मिलेगी. महागठबंधन जीत का परचम लहराने में सफल होगा.”
उन्होंने कहा, “चुनाव परिणाम आने के बाद यह संदेश अधिक स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन वर्तमान में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे यह संकेत दे रहे हैं कि स्थिति सही दिशा में जा रही है.”
बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को भी मिला. लोग अलग-अलग मुद्दों के साथ मतदान करने पहुंचे थे. कोई विकास, तो कोई शिक्षा, तो कोई स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर मतदान करते नजर आए. झारखंड के मतदाताओं ने को बताया कि वो प्रदेश में एक ऐसी सरकार को चुनना चाहेंगे, जो उनके विकास को तवज्जो दे, जो प्रदेश में विकास को सुनिश्चित करे.
झारखंड में चुनावी नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनेगी.
–
एसएचके/जीकेटी