महाराष्ट्र-झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है: सीएम विष्णु देव साय

रायपुर, 20 नवंबर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सीएम साय भारत मंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम साय ने दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की जीत होगी.

दिल्ली में आयोजित छत्तीसगढ़ दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ दिवस मनाया जाएगा, जहां देशभर से विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय गवर्नर साहब के आतिथ्य में आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराओं, और राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा. भारत मंडपम में हर राज्य का एक दिन निर्धारित किया गया है और इस दिन छत्तीसगढ़ का राज्य दिवस मनाया जाएगा.

महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम साय ने कहा कि दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को सफलता मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है. हमारी पार्टी और एनडीए के साथियों को चुनाव में जीत मिलने का पूरा विश्वास है.

कांग्रेस द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर आरोप लगाने पर भी मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह कोई नया बयान नहीं है. कांग्रेस पार्टी जब भी चुनाव हारती है, वह हमेशा ईवीएम को दोष देती है. हारने के बाद ये लोग ईवीएम पर आरोप लगाते हैं और जब चुनाव जीतते हैं तो सब कुछ सही हो जाता है. यह उनका पुराना रवैया है.

पीएसके/केआर