राजगीर/पटना, 19 नवंबर . भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 के फाइनल में जगह बना ली. अब ट्रॉफी के लिए फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया. इस बीच भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश दिखे.
कोच हरेंद्र सिंह ने सेमीफाइनल में टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिकता और गेम को लेकर उनकी रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि टीम की योजना एक गोल हासिल करने और उसके बाद खेल पर नियंत्रण पाने की थी, जिसे सभी खिलाड़ियों ने बखूबी निभाया.
कोच ने कहा, “हमें पता था कि जापान लीग मैच में हमारे खिलाफ हार झेलने के बाद इस मुकाबले में डिफेंसिव स्ट्रक्चर के साथ खेलेगी. उम्मीद के मुताबिक उन्होंने यही चाल चली, लेकिन हमने यह पहले ही तय कर लिया था कि यह सिर्फ एक गोल की बात है. हमारी खिलाड़ियों ने धैर्य बनाए रखा और आखिरी मौके तक अपनी कोशिशें जारी रखीं. जैसे ही वह गोल हुआ, खेल पूरी तरह बदल गया और हमारे लिए दरवाजे खुल गए.”
फाइनल को लेकर अपनी रणनीति साझा करते हुए उन्होंने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि हम चीन की मजबूत डिफेंस को तोड़ने में कामयाब होंगे. भारतीय टीम ने हमेशा दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया है और यह फाइनल भी अलग नहीं होगा. हम फाइनल को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं.”
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शानदार प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. भारतीय टीम की इस जीत ने फाइनल को लेकर दर्शकों और समर्थकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अब सभी की नजरें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहां हर कोई भारतीय टीम को एक बार फिर चैंपियन बनते देखना चाहता है.
भारतीय कोच ने बिहार में इतने बड़े हॉकी आयोजन को इस पैमाने पर करवाने के लिए वहां की सरकार का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश के हॉकी प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है.
स्टेडियम में मौजूद एसपी भारत सोनी ने कहा, “यहां के लोग टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के साथ-साथ नियमों का पालन भी कर रहे हैं. सुरक्षा के जो भी इंतजाम किए गए हैं, उन्हें सभी लोग समझ रहे हैं और उसका पालन भी कर रहे हैं. आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए हमने हर स्तर पर तैयारी की है.”
–
एएमजे/एबीएम