इंदिरा गांधी ने इतिहास ही नहीं, भूगोल भी बदला : अशोक गहलोत

जयपुर, 19 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में इंदिरा गांधी ही एकमात्र ऐसी नेता थीं, जिन्होंने न महज इतिहास, बल्‍क‍ि भूगोल को भी बदलकर रख दिया. लेकिन, आज कल कुछ लोग राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर उनके गौरवपूर्ण इतिहास पर सवाल उठाते हैं. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि यह लोग खुद का तो इतिहास नहीं बना पाए और आज इंदिरा गांधी के इतिहास पर सवाल उठा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इंदिरा गांधी एक महान नेता थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. 90 हजार से अधिक सैनिकों को उन्होंने सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया था. पूरी दुनिया देखती रह गई थी. उन्होंने गरीबी हटाने की बात कही थी. उनका काफी लंबा इतिहास रहा है.”

उन्होंने कहा, “मौजूदा हुकूमत उनकी विरासत पर सवाल उठा रही है. खैर, लोकतंत्र है, तो यहां सब कुछ बदलता रहता है. ऐसे लोग कभी भी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे. इंदिरा गांधी की सोच हमेशा से ही गरीबों के लिए रही है. राहुल गांधी की सोच भी उसी के अनुरूप है. हमारे देश में गरीबों को लेकर राजनीति होती है. लेकिन, गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “हमारे समाज में विभिन्न समुदायों और धर्मों के लोग रहते हैं. ऐसे में हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम सभी धर्मों के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोते हुए एक साथ लेकर आएं और ऐसा हम शुरू से ही करते हुए आ रहे हैं, तभी आज हम यहां तक का सफर तय कर पाए हैं.”

उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी ही एकमात्र ऐसी नेता थीं, जिनका लोहा दुनिया मानती है. आज जब हम उन्हें याद करते हैं, तो हमें गर्व की अनुभूति प्राप्त होती है.”

इसके साथ ही उन्होंने पेंशन नहीं मिलने को लेकर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि सरकार को बिना देर किए सबसे पहले उन सभी लोगों को पेंशन देना चाहिए, जिन्हें पेंशन नहीं मिल पा रहा है. घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को पेंशन की जरूरत होती है.

इस बीच, जब अशोक गहलोत से महाराष्ट्र और झारखंड की राजनीतिक स्थिति के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया.

एसएचके/