मुंबई, 19 नवंबर . सांसद राघव चड्ढा को उनकी सास रीना चोपड़ा का तोहफा बेहद पसंद आया है. इंस्टाग्राम पर जमकर तारीफ की है. तस्वीर में परिणीति, राघव और मिसेज चोपड़ा का दिया उपहार है.
परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह पर मिले सबसे प्यारे तोहफे को फैंस के साथ शेयर किया.
परिणीति ने शाही अंदाज में ऐलान किया. मां के इस तोहफे से पर्दा उठाते हुए पोस्ट में लिखा, ” देवियों और सज्जनों, मेरी मां सबसे महान कलाकार! क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि यह कितना खास है. यह पेंटिंग हमारे लिए एक कला से कहीं बढ़कर है. यह मेरे और राघव के प्यार का आईना है. इसे हमारे घर में एक विशेष सम्मान के साथ जगह दी जाएगी.”
वहीं राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा की मां, रीना चोपड़ा को एक सुंदर तोहफे के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “हैलो रीना चोपड़ा डॉट आर्ट, अब हम सभी जान चुके हैं कि परी में आर्टिस्ट वाले जीन (अनुवांशिक गुण) कहां से आए हैं. सेब वास्तव में पेड़ से दूर नहीं गिरता! सबसे अद्भुत सालगिरह उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”
इस पोस्ट में, राघव ने परिणीति की कलात्मक प्रतिभा का श्रेय उनकी मां रीना को दिया, जो स्वयं एक कलाकार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि परिणीति की कलात्मकता उनकी मां से विरासत में मिली है.
अभिनेत्री की मां रीना ने चड्ढा की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “हे भगवान!! धन्यवाद, मुझे लगता है कि मैं इसमें सबसे गहराई से, भावनात्मक रूप से शामिल थी क्योंकि यह मेरे लिए यह एक पेंटिंग से कहीं बढ़कर थी. .. आप दोनों हमारे लिए क्या मायने रखते हैं यह दिखाने में मैं कामयाब रही या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन मेरा दिल ब्रशस्ट्रोक के भीतर है. यह हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रहने और एक-दूसरे को अनंत काल तक प्यार करने की याद दिलाता रहे. इसे पसंद करने के लिए धन्यवाद. आप दोनों को प्यार.”
सोमवार को ‘इश्कजादे’ की अभिनेत्री ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी मां से मिला एक खूबसूरत उपहार रिवील किया. परिणीति ने अपनी मां रीना द्वारा बनाई गई कलाकृति की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें “सबसे महान कलाकार” बताया.
बता दें कि इस पेंटिंग में परिणीति और राघव की सगाई समारोह की यादों को कैद किया गया है, जिसमें अभिनेत्री अपने मंगेतर का हाथ थामे हुए गर्व से अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं.
परिणीति और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में शादी की थी.
–
एमकेएस/केआर