देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता को करना होगा ठीक : तारिक अनवर

नई दिल्ली,18 नवंबर . कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण, मणिपुर हिंसा सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. हालात यह है कि स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हर मामले में हस्तक्षेप करते हैं, लेकिन प्रदूषण के मामले पर कुछ नहीं बोलते. दिल्ली सिर्फ एक राज्य नहीं है, यह देश की राजधानी है और यहां वायु गुणवत्ता को ठीक करना और प्रदूषण को खत्म करना प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की जिम्मेदारी है. लेकिन किसी के पास समय नहीं है, सब अपने-अपने काम में व्यस्त हैं.

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से यह आदेश दिया गया है कि जुमे की नमाज के बाद होने वाली तकरीर बिना इजाजत के नहीं होगी. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि मुझे लगता है कि यह गलत और अनुचित है. किसी के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करना सरकार का काम नहीं है. अगर यह मस्जिद में हुआ है, तो कल तो लोग कहेंगे कि गिरजाघरों में भी होना चाहिए. सभी जगह बोलने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होगी. रामकथा सुनानी है, तो पहले इजाजत लेनी होगी. मैं समझता हूं कि यह ठीक नहीं है.

मणिपुर में फिर हिंसा हो रही है और इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मीटिंग हुई. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा है कि जांच को लेकर डेढ़ से दो साल हो गए. कभी सीबीआई जांच करती है, कभी आईएनए जांच करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास फुरसत नहीं है कि वह मणिपुर जाकर वहां के हालात को देखें. लोगों से बातचीत करें कि वहां के लोगों की क्या समस्या है. सरकार ने मणिपुर की जनता के भाग्य पर सब कुछ छोड़ दिया है कि जो होना होगा वह होगा. प्रधानमंत्री पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन मणिपुर जाने के लिए उनके पास समय नहीं है.

डीकेएम/