बंगाल में भाजपा अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी : सुकांत मजूमदार

कोलकाता, 18 नवंबर . पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान और मुर्शिदाबाद के बेलडांगा सांप्रदायिक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर सुकांत मजूमदार ने को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जब से बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है, तब से पूरे प्रदेश में जोर-शोर से अभियान चल रहा है.

उन्होंने आगे बताया कि रविवार को लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए महाभियान चलाया गया. जिसमें एक लाख से भी ज्यादा पूरे बंगाल में लोगों को बीजेपी से जोड़ा गया. प्रदेश में पार्टी अभी धीरे-धीरे पिकअप कर रही है और मुझे लगता है कि आगे आने वाले समय में बंगाल बीजेपी बहुत अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी.

कार्तिक पूर्णिमा के दौरान मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुई सांप्रदायिक घटना और दो गुटों में हुए टकराव को लेकर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे पश्चिम बंगाल में हो रही हैं. बेलडांगा तो वैसे भी राजधानी कोलकाता से काफी दूर है और जहां पर टीएमसी के विधायक ने बोला था कि हम 70 प्रतिशत हैं, हिंदू 30 प्रतिशत हैं और इनको काटकर भागीरथी में डूबो देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता के मेयर के क्षेत्र में दुर्गा पूजा के समय पर हमला हुआ था और मूर्ति तोड़ने की कोशिश की गई थी. इस दौरान हिंदुओं ने आरोपियों को रोका था. ममता बनर्जी की तरफ से 1946 वाला बंगाल बनाने की पूरी कोशिश चल रही है.

बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार को कट्टरपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने कार्तिक पूजा का उत्सव मना रहे लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया. उग्र भीड़ ने हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

एससीएच/एबीएम