नोएडा : इमारत की गिरी दीवार, एक की मौत, तीन घायलों का इलाज जारी (लीड-1)

नोएडा, 18 नवंबर . नोएडा में सोमवार शाम खाली प्लॉट की नींव खोदने के दौरान बगल के मकान की दीवार गिर गई. इसके मलबे में चार लोग दब गए. इस हादसे के बाद पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया. तीन लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद दो घंटे तक चले बचाव अभियान के बावजूद एक मजदूर को नहीं बचाया जा सका. मृतक की शिनाख्त जितेंद्र (22) के रूप में हुई है.

डीसीपी शक्ति मोहन ने बताया कि कालू (35) पुत्र वीर सिंह, प्रशांत (15) पुत्र विपिन कुमार, माया राम (22) को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मृतक जितेंद्र नींव खोदने का कार्य कर रहा था, मृतक के परिजन से प्रार्थना पत्र लेकर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

यह पूरा मामला थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर का है.

नोएडा में ग्रेप लागू है. इसके बावजूद निर्माण संबंधित कार्य किया जा रहा था. दीवार गिरने के बाद दबे हुए लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई. बताया गया कि जिस स्थान पर नींव खोदी जा रही थी. उसी मिट्टी के सहारे दूसरे मकान की नींव भी थी. मकान काफी पुराना था. ऐसे में मकान की दीवार भरभराकर गिर गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

इस मामले में अब तक पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है. घायल अनीता ने बताया कि वो पिछले 15 दिनों से काम कर रही थी. उनका काम मिट्‌टी को बाहर निकालना था. काफी गहरा गड्ढा होने के बाद जब ठेकेदार से काम करने से बंद करने को कहा गया, तब भी उसने इनकार कर दिया.

बताया जाता है कि जिस समय इमारत गिरी जितेंद्र भी वहीं काम कर रहा था. वो मलबे में दब गया.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल से ठेकेदार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो चुकी है.

पीकेटी/एबीएम