राहुल गांधी और उनकी टीम सत्ता के लालची लोगों का समूह है : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 18 नवंबर . महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तिजोरी पर ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे की फोटो को दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की. इस पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और राहुल गांधी की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी और उनकी टीम पूरी तरह से सत्ता के लालची लोगों का समूह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और देश की प्रतिष्ठा दुनिया में बढ़ी है. भारत शीघ्र ही एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित होने जा रहा है. जब हम स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेंगे, तब हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में दुनियाभर के बड़े अर्थशास्त्रियों के द्वारा सम्मानित किए जाएंगे.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी केवल बेतुकी बातें कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं.”

बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रत‍िपक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की थी. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को ‘तिजोरी’ लाना और उसके इर्द-गिर्द नाटक करना शोभा नहीं देता है.

इस दौरान संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने कई घोटाले कर देश को लूटा है. उन्होंने कहा कि तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा.

संबित पात्रा ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे का एक इंटरव्यू देख रहा था. उस इंटरव्यू में बाला साहेब से जब राहुल गांधी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटा पोपट के बारे में मत पूछो. ‘छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चौपट’. आज के बाद राहुल गांधी का नाम छोटा पोपट पड़ने वाला है और ये नामांकन हमने नहीं किया है.

पीएसएम/