मधुबनी, 18 नवंबर . बिहार के मधुबनी में ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ से सस्ती दर में दवाईयां खरीद कर मध्यम वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
यहां से दवाइयां खरीदने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और मांग की है कि मधुबनी के अन्य जगहों पर भी गरीब तबके के लोगों के लिए ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोले जाएं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सकें.
आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे इस केंद्र पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है. माइग्रेन से लेकर न्यूरोपेन तक. यहां पर सर्दी, खांसी जुकाम सहित अन्य के लिए दवाइयां उपलब्ध है. हमारे यहां से गैस की दवाइयां सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. बाहर से गैस की दवा 160 रुपए की मिलती है. लेकिन, हमारे यहां गैस की दवा 22 रुपये में मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीबों के लिए बहुत जरूरी है. इससे काफी लाभ हो रहा है. कम दाम में गरीब दवाइयां खरीद पाते हैं. इस योजना के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं. मधुबनी के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से काफी लाभ ले रहे हैं.
राजेंद्र यादव ने कहा है कि यहां से दवा लेते हैं और इससे काफी राहत मिलती है. बाहर से दवाइयां काफी महंगी मिलती है. छह महीने से यहां से दवाई ले रहे हैं काफी लाभ मिल रहा है.
प्रेम कुमार ने बताया कि कुछ लोग जो अफवाह फैला रहे हैं कि इन केंद्रों पर सस्ती दवाइयां मिलती हैं. लेकिन, गुणवत्ता ठीक नहीं होती है. मैं दो साल से यहां से दवाइयां ले रहा हूं. मुझे काफी लाभ हुआ है. मुझे बस एक शिकायत है कि दवाइयों के रेपर चेंज हो जाते हैं. बस इस पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि इस केंद्र को अन्य जगहों पर खोले जाएं. जिससे गरीबों को सस्ती दवाइयों का लाभ मिल सके. अस्पताल के नजदीक भी केंद्र को खोलना चाहिए. यह जो केंद्र है यह अस्पताल से दूर नहीं है. लोगों ने भी यहां से दवाइयां ली हैं और उन्हें भी काफी लाभ हुआ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ में जन औषधि केंद्रों के विस्तार करने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिससे गरीबों को इलाज पाने में काफी सहूलियत हो रही है.
–
डीकेएम/जीकेटी