आरएसएस और भाजपा समाज में नफरत और विभाजन को बढ़ावा देते हैं : मृत्युंजय तिवारी

पटना,18 नवंबर . आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान और फिल्म पुष्पा-2 के ट्रेलर रिलीज पर प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस जहर की तरह है. इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा विनाशकारी राजनीति करते हैं. वह समाज में नफरत और विभाजन को बढ़ावा देते हैं, जिससे लोग आपस में लड़ते हैं. यही कारण है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने समाज में जहर फैलाने के उनके कामों पर टिप्पणी की. भाजपा समाज में घृणा और नफरत की राजनीति करती है. भाई को भाई से लड़वाने का काम भाजपा कर रही है.

पटना में फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. काफी संख्या में भीड़ जुटी. पुलिस को भीड़ संभालने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा. इस पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पटना आए. उनके चाहने वाले युवा बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए. उनके समर्थक बहुत ज्यादा थे और भीड़ बेकाबू हो गई. प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी थी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बिहार सरकार को ऐसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. फिल्म सिटी की मांग लंबे समय से उठ रही है. जब सांस्कृतिक और फिल्मी कलाकार आते हैं तो उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. सरकार को ऐसे आयोजनों के लिए रोडमैप या ब्लूप्रिंट तैयार करना चाहिए.

बता दें कि तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रविवार को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया गया. 2 मिनट 48 सेकेंड के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन दमदार भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर की शुरुआत बैकग्राउंड म्यूजिक और एक आवाज के साथ होती है, जो अल्लू अर्जुन के निभाए किरदार पुष्पा की बात करता है.

पटना में लोगों से मिले प्यार के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सभी को धन्यवाद किया है.

डीकेएम/जीकेटी