बीजिंग, 18 नवंबर . चीन अंतर्राष्ट्रीय मैत्री शहर सम्मेलन-2024 युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में सोमवार को उद्घाटित हुआ. चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष फंग छिंगहुआ ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया.
फंग छिंगहुआ ने बताया कि चीनी सरकार क्षेत्रीय सहयोग, लोगों के बीच मित्रता और सभ्यताओं के बीच आपसी सीख को बढ़ाने में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री शहर की महत्वपूर्ण और मौलिक भूमिका पर ध्यान देती है. उम्मीद है कि मानव जाति के हाथ से हाथ मिलकर आधुनिकीकरण बढ़ाने की ऐतिहासिक प्रक्रिया में, चीनी और विदेशी ‘मैत्री शहर’ खुले सहयोग के नए अवसरों का लाभ उठाएंगे, नवीन विकास के लिए नई गति को प्रोत्साहित करेंगे, लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नई सहयोग परियोजनाएं लागू करेंगे और विभिन्न सभ्यताओं के बीच आपसी सीख का एक नया अध्याय लिखेंगे, ताकि विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि बनाए रखने में और अधिक सकारात्मक ऊर्जा डाल सके.
इस बार के सम्मेलन का आयोजन चीनी पीपुल्स वैदेशिक मैत्री एसोसिएशन, चीन अंतर्राष्ट्रीय ‘मैत्री शहर’ फेडरेशन और युन्नान प्रांत की सरकार ने किया. पांच महाद्वीपों के 41 देशों के सरकारी प्रतिनिधियों सहित 700 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/